प्रस्तुतकर्ता
डॉ. मोनिका शर्मा

आओ आओ सारे मिलकर
होली की तैयारी कर लें
सतरंगी रंगों को घोलें
पिचकारी में उनको भर लें।
ऊंच नीच का भाव छोड़कर
सबको रंग देने की ठानें
लाख मनाये कोई हमको
पर हम रंग लगाके मानें
चारो ओर हैं खुशियाँ छाई
आने वाली है अब होली
धूम धड़ाका करने को है
हम सारे बच्चों की टोली
प्रस्तुतकर्ता
डॉ. मोनिका शर्मा