गणपति बप्पा फिर से आये
मूषक पर होकर असवार
घर-घर में खुशियाँ ले आये
बह रही भक्ति रसधार
शिव के प्यारे गिरिजानंदन
बच्चों जैसे भोले- भाले
विघ्नविनाशन ज्ञान के दाता
भक्तों की बात कभी न टालें
प्रथम पूज्य गणेश जगवंदन
मोदक मिश्री इनको भायें
मन से ध्याओ दयावंत को
सब कारज सिद्ध हो जायें
आओ सब मिल शीश नवायें
मांगें मिलकर ये वरदान
मंगलमय हों कर्म हमारे
पायें सदगुण, निर्मल ज्ञान
गौरी नंदन गणपति बप्पा
करते हैं हम सब पर किरपा
आओ बच्चो मिलकर बोलो
हैप्पी बर्थ डे बप्पा........... हैप्पी बर्थ डे बप्पा
मूषक पर होकर असवार
घर-घर में खुशियाँ ले आये
बह रही भक्ति रसधार
शिव के प्यारे गिरिजानंदन
बच्चों जैसे भोले- भाले
विघ्नविनाशन ज्ञान के दाता
भक्तों की बात कभी न टालें
प्रथम पूज्य गणेश जगवंदन
मोदक मिश्री इनको भायें
मन से ध्याओ दयावंत को
सब कारज सिद्ध हो जायें
आओ सब मिल शीश नवायें
मांगें मिलकर ये वरदान
मंगलमय हों कर्म हमारे
पायें सदगुण, निर्मल ज्ञान
गौरी नंदन गणपति बप्पा
करते हैं हम सब पर किरपा
आओ बच्चो मिलकर बोलो
हैप्पी बर्थ डे बप्पा........... हैप्पी बर्थ डे बप्पा
11 आप की राय:
बहुत सुन्दर कविता। गौरी नंदन गणपति बप्पा की जय।
बहुत सुंदर कविता, गणेश चतुर्थी एवम ईद की हार्दिक शुभकामनाएं.
रामराम.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं...
... nanhe-munhe parivaar ke sabhee sadasyon ko ... गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं !!!
बहुत ही सुंदर जी, आप को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं..
सबको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं.....
bahut sundar kavita...bappa moriya
ठुमकी चलत गणपति देव झूले नथुनिया शिवजी की पकडे उंगली और पार्वती की चुनरिया
गणेश जी तो मुझे बहुत प्रिय हैं...सुन्दर रचना.
___________________
'पाखी की दुनिया' में आपका स्वागत है...
इस पोस्ट की चर्चा यहाँ है -
रिमझिम का प्यारा दोस्त कौन है? : सरस चर्चा (13)
आप सबका धन्यवाद इतनी प्यारी टिप्पणियों के लिए
आभार
Post a Comment
नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये