नमस्कार, आईये जुडे मेरे इस ब्लांग से, आप अपनी बाल कहानियां, कविताय़ॆ,ओर अन्य समाग्री जो बच्चो से के लायक हो इस ब्लांग मे जोडॆ,आप अगर चाहे तो आप भी इस ब्लांग के मेम्बर बने ओर सीधे अपने विचार यहां रखे, मेम्बर बनने के लिये मुझे इस e mail पर मेल करे, ... rajbhatia007@gmail.com आप का सहयोग हमारे लिये बहुमुल्य है,आईये ओर मेरा हाथ बटाये.सभी इस ब्लांग से जुड सकते है, लेकिन आप की रचनाये सिर्फ़ सिर्फ़ हिन्दी मे हो, आप सब का धन्यवाद

माँ को गोदी

प्रस्तुतकर्ता डॉ. मोनिका शर्मा


माँ की गोदी कितनी प्यारी
नरम मुलायम न्यारी- न्यारी


धीमी थपकी झीना आँचल
गोदी में माँ की खुशबू हर पल

इसमें सिमटकर मैं सो जाऊं
सुंदर सपनों में खो जाऊं

सपनों में भी माँ ही आए
मुझे हमेशा यह समझाए


अच्छा बनना सच्चा बनना
तू तो सबका बच्चा बनना


अपना पराया कभी करना
भेदभाव से दूर ही रहना

सबको होगा तुम पर नाज़
तुम करोगे दिलों पे राज़।











12 आप की राय:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

बहुत सुन्दर !

Mithilesh dubey said...

बहुत ही खूबसूरत ।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत प्यारी सी कविता ..माँ के आँचल जैसी ..

डॉ. महफूज़ अली (Dr. Mahfooz Ali) said...

बहुत प्यारी सी कविता ..माँ के आँचल जैसी ............

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत सुंदर.

रामराम.

राज भाटिय़ा said...

मोनिका जी, बहुत सुंदर कविता कही आप ने, सच मै स्वर्ग से भी बढ कर होती है मां की गोद. धन्यवाद

hem pandey said...

सुन्दर बाल गीत.

रावेंद्रकुमार रवि said...

----------------------------------------
सचमुच बहुत सुंदर है : माँ की यह गोदी!
----------------------------------------

Chinmayee said...

मेरे मा के जैसी

Akshitaa (Pakhi) said...

माँ की गोदी कितनी प्यारी
नरम मुलायम न्यारी- न्यारी
...मुझे तो ममा की गोद में सोना बड़ा अच्छा लगता है...सुन्दर गीत..बधाई.

____________________
'पाखी की दुनिया' में अब सी-प्लेन में घूमने की तैयारी...

डॉ. मोनिका शर्मा said...

ऐसी प्यारी टिप्पणियों के लिए
आप सबका आभार

ओशो रजनीश said...

राज जी,
ऐसे बहुत सी चीजे है जिनका विज्ञानं आजतक जवाब नहीं ढूंड पाया है, इसलिए आप शायद सहमत न हो लेकिन यदि आप चाहे तो मेंरे कुछ सवालो के जवाब आप दे दीजिये विज्ञानं की द्रष्टि से .... आपके जवाब का इंतजार रहेगा

Post a Comment

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये