नमस्कार, आईये जुडे मेरे इस ब्लांग से, आप अपनी बाल कहानियां, कविताय़ॆ,ओर अन्य समाग्री जो बच्चो से के लायक हो इस ब्लांग मे जोडॆ,आप अगर चाहे तो आप भी इस ब्लांग के मेम्बर बने ओर सीधे अपने विचार यहां रखे, मेम्बर बनने के लिये मुझे इस e mail पर मेल करे, ... rajbhatia007@gmail.com आप का सहयोग हमारे लिये बहुमुल्य है,आईये ओर मेरा हाथ बटाये.सभी इस ब्लांग से जुड सकते है, लेकिन आप की रचनाये सिर्फ़ सिर्फ़ हिन्दी मे हो, आप सब का धन्यवाद

छछंदर, आओ बच्चो, ओर देखो

प्रस्तुतकर्ता राज भाटिय़ा

अरे बच्चो तुम जानते हो छछुंदर को ? नाम तो जरुर सुना होगा इस छछूंदर का, अरे यह देकने मे तो एक मोटे चुहे की तरह ही लगता है, ओर रहता है खेतो मे, ओर जब बहुत सर्दी पडती है ना, तो यह जमीन के अन्दर बिल बना कर छुप जाता है, लेकिन फ़िर थोडे समय मै ही यह बोर होने लगता है, तो फ़िर यह जगह जगह बिल से जमीन के ऊपर आ कर देखता है, कि कही बसंत तो नही आ गया, ओर सारी सर्दिया यह खेतो मे मेदानो मै जगह जगह छेद कर देता है,
फ़िर देखा यह किसान की मदद भी करता है, ओर कीडो को भी खा जाता है, तो चलिये आप को एक छछुंदर की कहानी दिखाते है, जो ऊपर जर्मन लिखी है उस का मतलब है, एक छछूंदर की कहानी..
तो आओ देखो...

3 आप की राय:

Science Bloggers Association said...

बहुत खूब, मजा आ गया।

gazalkbahane said...

अच्छा ब्लॉग है आपका
http://gazalkbahane.blogspot.com/ कम से कम दो गज़ल [वज्न सहित] हर सप्ताह
http:/katha-kavita.blogspot.com/ दो छंद मुक्त कविता हर सप्ताह कभी-कभी लघु-कथा या कथा का छौंक भी मिलेगा
सस्नेह
श्यामसखा‘श्याम

RAJ SINH said...

राज जी ,
आप्के ब्लोग पर अक्सर ही आता रहता हून ,ाश कर इस ब्लोग पर .थोदी देर के लिये बच्चा मह्सूस कर लेता हून . सुनी हुयी कहानियान होने पर भी फ़िर से पढ्ना अछ्छा लगता है .
धन्यवाद !

आप्के नाम से मैन भी गुल्ज़ार हून -राज.

Post a Comment

नमस्कार,आप सब का स्वागत हे, एक सुचना आप सब के लिये जिस पोस्ट पर आप टिपण्णी दे रहे हे, अगर यह पोस्ट चार दिन से ज्यादा पुरानी हे तो माडरेशन चालू हे, ओर इसे जल्द ही प्रकाशित किया जायेगा,नयी पोस्ट पर कोई माडरेशन नही हे, आप का धन्यवाद टिपण्णी देने के लिये